Wednesday, January 29, 2020

AusOpen: सिमोना हालेप दूसरी और गार्बिन मुगुरुजा पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची

https://ift.tt/2GAD6e8

डिजिटल डेस्क। रोमानिया की सिमोना हालेप और स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा ने बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालेप ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को 6-1, 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में दूसरी बार पहुंची हैं। इससे पहले 2018 में वह टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थीं। जहां उन्हें डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने मात देकर टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 

मुगुरुजा पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
वहीं मुगुरुजा ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में रूस की अनास्तासिया पावलियुचेंकोवा को 7-5, 6-3 से हराया और पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले मुगुरुजा 2017 में क्वार्टर फाइनल में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। अब 30 जनवरी को सेमीफाइनल में हालेप और मुगुरुजा आमने-सामने होंगी। वहीं विमेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल मुकबाला ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और अमेरिका की सोफिया केनिन के बीच होगा। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Australian open 2020, #AusOpen, #AO2020, AusOpen, AO2020, Simona Halep, Garbine Muguruza, Rafael Nadal, Dominic Thiem, Stan Wawrinka, Alexander Zverev, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2O7qvDr

No comments:

Post a Comment