Wednesday, January 29, 2020

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 280 अंक उछला

https://ift.tt/37AHSEH

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मजबूत विदेशी संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 280 अंक से ज्यादा उछला जबकि निफ्टी करीब 80 अंक ऊपर चढ़ा।

सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 275.51 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 41,242.37 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 84.75 अंकों यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 12,140.55 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,131.57 पर खुला और 41,251.19 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,966.86 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 12,114.90 पर खुला और 12,143.70 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 12,055.80 पर बंद हुआ था।

इस सप्ताह के आखिर में शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। इससे पहले शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशकों को फिलहाल बजट का इंतजार है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Stock market starts strong, Sensex rises 280 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RDYDJz

No comments:

Post a Comment