Monday, June 14, 2021

Opening bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 54 और निफ्टी 39 अंक लुढ़का - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2Sqdg6u

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (14 जून, शुक्रवार) देश के शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.17 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला।
 
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.40 अंकों यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला।

Fuel prices: पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए के पार पहुंचा

आज कुल 1276 शेयरों में तेजी आई, 791 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान TCS, ONGC, HCL टेक, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ITC, L&T, HDFC बैंक, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, SBI, NTPC, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।

सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 143.62 अंक यानी कि 0.27 फीसदी ऊपर 52618.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 23.00 अंक यानी कि 0.15 फीसदी नीचे 15776.40 पर था।
 
बता दें कि बीते सत्र (14 जून, सोमवार) में घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 228.01 अंकों यानी कि 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.20 अंकों यानी कि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला था।

इनकम टैक्स के नए पोर्टल को लेकर शिकायतों की झड़ी

जबकि बंद होते समय रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 174.29 अंकों यानी कि 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 52474.76 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 61.60 अंक यानी कि 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: market opened with a decline, Sensex 54 and Nifty fell 39 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pQBXVQ

No comments:

Post a Comment