Friday, May 28, 2021

Tata Nexon के इस फीचर को मिला अपडेट, नए अलॉय व्हील्स में भी नजर आई एसयूवी - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3wCGFsq

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की Nexon (नेक्सॉन) काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। नेक्सॉन लवर्स के लिए अच्छी खबर ये कि कंपनी ने इसमें दो नए अपडेट दिए हैं। इसके फीचर को अपडेट करने के साथ ही इसे नए अलॉय व्हील्स भी मिल गए हैं। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने चुपचाप इस सब-4 मीटर एसयूवी को 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए हैं।  

नए अलॉय व्हील वाली गाड़ियां डीलरशिप पर पहुंचने लगी हैं। इनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें यह एसयूवी नए 5-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील्स में नजर आ रही है। जबकि पहले इसमें वी-आकार के अलॉय व्हील डिजाइन देखने को मिलती थी। आइए जानते हैं सभी अपडेट और इस एसयूवी के बारे में...

Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी की लॉन्चिंग टली, जानें अब कब होगी लॉन्च

मिले ये अपडेट
इस एसयूवी नेक्सॉन में दो अपडेट्स किए हैं। जिसके बाद Nexon हिंग्लिश (हिंदी + अंग्रेजी) में भी आपकी बात को समझेगी। इससे पहले Nexon में दी गई वॉयस कमांड सिर्फ इंडियन लैंग्वेज को समझती थी, जिसे कोलकाता स्थित स्टार्ट अप Mihub कम्युनिकेशन और हरमन इंटरनेशनल द्वारा सह विकसित किया गया है। अपडेट के बाद इसे बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी चला सकते हैं। इसे AVA ऑटो सिस्टम नाम दिया गया है। आपको बता दें कि इस AVA ऑटो सिस्टम द्वारा नेविगेशन, फोन, ऑडियो और एसी आदि काम हैंड्स फ्री किए जा सकते हैं।

नए अलॉय व्हीलस
कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर एसयवूी के पुराने वी-आकार के अलॉय व्हील को हटाकर नए 5-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील्स में बदल दिया है। हालांकि यह जानकारी कुछ डीलरशिप पर नजर आई एसयूवी को देखने के बाद सामने आई है। कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

Renault की इलेक्ट्रिक SUV में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा 2021 Tata Nexon ने अब टेक्टोनिक ब्लू कलर स्कीम को हटा दिया है। यह एसयूवी अब सिर्फ 5 पेंट विकल्प डेटोना ग्रे, फोलीज ग्रीन, प्योर सिल्वर, फ्लेम रेड और कैलगरी व्हाइट में उपलब्ध है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप के वर्तमान में 12 वेरिएंट और 4 ट्रिम्स - XE, XM, XZ और XZ+ में उपलब्ध है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Tata Nexon: this feature gets an update, SUV also seen in new 5 spoke alloy wheels
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34otsay

No comments:

Post a Comment