Monday, May 31, 2021

Opening bell: सेंसेक्स 31.44 अंक की गिरावट पर खुला, निफ्टी भी लुढ़का - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2R4MuQa

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले और मई माह के आखिरी दिन (31 मई, सोमवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हल्की गिरावट देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.44 अंकों यानी कि 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51391.44 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 15422 के स्तर पर खुला। 

मई के आखिरी दिन भी बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, पूरे माह में इतना महंगा हो गया ईधन

आज शुरुआती कारोबार के दौरान SBI, ICICI बैंक, ITC, TCS, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन  और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं L&T, HCL टेक, HDFC बैंक, NTPC, ONGC, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, इंफोसिस, बजाज ऑटो, सन फार्मा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

आज कुल 1247 शेयरों में तेजी आई, 631 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 144.70 अंक (0.28 फीसदी) ऊपर 51567.58 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 50 अंक (0.32 फीसदी) ऊपर 15485.70 पर था। 

बता दें कि बीते सत्र (28 मई, शुक्रवार) में शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 291.44 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 99.10 अंक यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 15437.00 के स्तर पर खुला था। 

GST Meeting: ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

जबकि बंद होते समय भी मजबूती के साथ देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 307.66 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex opened at 31.44 points, Nifty also rolled down
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SL4boj

No comments:

Post a Comment