Thursday, April 1, 2021

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, मार्च में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड, 1.23 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला

https://ift.tt/3uqYpWP

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर आई है। मार्च 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। एक साल पहले इसी अवधि के मुकाबले इसमें 27% की ग्रोथ रही है। मार्च 2020 में GST कलेक्शन 97,590 करोड़ रुपए रहा था। यह लगातार छठा महीना है, जब GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार रहा है।

क्या कहा वित्त मंत्रालय ने?
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि मार्च 2021 के महीने में कुल जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,23,902 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 22,973 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (SGST) 29,329 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) 62,842 करोड़ रुपये और सेस 8,757 करोड़ रुपये (जिसमें सामान के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये शामिल हैं) रहा है।

GST कलेक्शन के लिहाज से टॉप-5 राज्य

राज्य कलेक्शन (करोड़ रु. में)
महाराष्ट्र 17,038.049
गुजरात 8,197.04
कर्नाटक 7,914.98
तमिलनाडु 7,579.18
उत्तर प्रदेश 6,265.01


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
March GST collection touch new record high at Rs 1.23 lakh crore
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39AE9d5

No comments:

Post a Comment