Wednesday, March 31, 2021

Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक लुुढ़का

https://ift.tt/2PEcD7r

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे और वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी कारोबारी दिन (31 मार्च, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में आज दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 627.43 अंक यानी 1.25 फीसदी नीचे 49509.15 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 154.40 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14690.70 के स्तर पर बंद हुआ। 

मार्च में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे तक हुआ सस्ता

आज टाटा स्टील, UPL, ग्रासिम, बजाज फिनसर्व और ITC के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HDFC, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मेटल, FMCG, PSU बैंक, फार्मा और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, IT, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक लाल निशान पर।

डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। वैश्विक बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी।

आज सेंसेक्स बीते सत्र से 87.46 अंकों की बढ़त के साथ 50,049.12 पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,811.85 पर खुला था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: share market closed on downward trend, Sensex plunges 600 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rCZlW0

No comments:

Post a Comment