Friday, February 26, 2021

Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

https://ift.tt/386nRrV

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (26 फरवरी, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 1000 अंकों से ज्यादा टूटकर 50,000 के नीचे फिसला और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 15,000 के नीचे आ गया। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 782.60 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला और 49,950.75 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,325.72 रहा।

जारी हो गईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमत, जानें आज क्या हैं दाम

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 208.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,888.60 पर खुला और 14,777.55 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका उपरी स्तर 14,899.50 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, ONGC, SBI, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड शामिल हैं।

ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें FMCG, IT, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, PSU बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 787.16 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 50,252.15 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 223.10 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,874.25 पर बना हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Share market opened with decline, Sensex drops 1000 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2P5btS4

No comments:

Post a Comment