Sunday, January 31, 2021

Jawa मोटरसाइकिल ने इन मॉडल की बढ़ाई कीमत, इतनी अधिक चुकाना होगी कीमत

https://ift.tt/2MAd8xP

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra की सहायक कंपनी Classic Legends ने Jawa Motorcycles (जावा मोटरसाइकिल) की कीमतों में इजाफा ​कर दिया है। कंपनी ने अपने तीनों मॉडल Jawa (जावा), Jawa Forty Two (जावा 42) और जावा पेराक Jawa Perak (जावा पेरक) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी करीब 3 हजार रुपए से 5 हजार रुपए तक की गई है। 

आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन के अलावा अन्य व्हीकल्स भी शामिल हैं। फिलहाल जानते हैं जावा मोटरसाइकिल की नई कीमतों के बारे में...

Benelli TRK 502 BS6 भारत में लांच हुई, जानें कीमत और फीचर्स

Jawa (सिंगल-चैनल एबीएस)
इस बाइक की कीमत में 1064 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 76 हजार 151 से बढ़कर 1 लाख 77 हजार 215 रुपए हो गई है। 

Jawa (डुअल-चैनल ABS)
Jawa बाइक के डुअल-चैनल ABS मॉडल की कीमत में भी 1064 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 86 हजार 157 रुपए हो गई है।

Jawa Forty Two (सिंगल-चैनल एबीएस)
इस बाइक के सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल की कीमत में कंपनी 4,928 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1,68,215 रुपए हो गई है। 

Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत

Jawa Forty Two (डुअल-चैनल एबीएस): 
Jawa Forty Two के डुअल-चैनल एबीएस मॉडल की कीमत में 4928 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 77 हजार 157 रुपए हो गई है।

Jawa Perak
Jawa Perak सिंगल वेरिएंट की कीमत में 2,987 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 94 हजार 500 रुपए से बढ़कर 1 लाख 97 हजार 487 रुपए हो गई है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jawa, Jawa Forty Two & Jawa Perak price hike
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39wwA7y

No comments:

Post a Comment