डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (शुक्रवार, 01 जनवरी 2021) को बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 117.65 अंक ऊपर 47868.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.75 अंक (0.26 फीसदी) की बढ़त के साथ 14018.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आज अडाणी पोर्ट्स, टीसीएस, आईटीसी, एम एंड एम और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
साल के पहले दिन तेल कंपनियों ने दी ग्राहकों को राहत
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज बैंक, पीएसयू बैंक और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और मेटल हरे निशान पर।
बता दें कि, सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 47,917 के करीब पहुंचा और अगला पड़ाव 48,000 के करीब था। वहीं, निफ्टी फिर 14,000 के पार था। आज सुबह दोनों सूचकांकों ने आरंभिक कारोबार के दौरान नई बुलंदियों को छुआ।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MpKHCI
.
No comments:
Post a Comment