Wednesday, December 30, 2020

Opening bell: शेयर बाजार में नरमी, बढ़त पर खुलने के बाद सेंसेक्स 150 अंक फिसला

https://ift.tt/2WWtsLm

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी तेजी के बाद कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (30 दिसंबर, बुधवार) नरमी देखने को मिली। हालांकि बाजार बढ़त के साथ खुला और प्रमुख संवेदी सूचकांक नई उंचाई तक उछले, लेकिन सेंसेक्स जल्द ही पिछले सत्र से 150 अंक से ज्यादा फिसल गया और निफ्टी में भी कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था। वैश्विक बाजारों से सकरात्मक संकेत नहीं मिलने के चलते घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी आई।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 95.67 अंकों यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 47,517.41 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 20.45 अंकों यानी 0.15 फीसदी की नरमी के साथ 13,912.15 पर बना हुआ था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज क्या हुआ बदलाव, यहां जानें

आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी, हिंडाल्को, सिप्ला, डिविस लैब और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 175.95 अंकों की बढ़त के साथ 47,789.03 पर खुला और 47,807.85 तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड उंचा स्तर है। हालांकि विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सेंसेक्स जल्द ही फिसलकर 47,462.03 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 48.30 अंकों की बढ़त के साथ 13,980.90 पर खुला और 13,982.90 तक चढ़ा जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है, लेकिन निफ्टी जल्द ही फिसलकर 13,886.75 पर आ गया।

जानकारों के मुताबिक विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार में सत्र के आरंभ में कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: share market softened, the Sensex slipped 150 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mWfy6l

No comments:

Post a Comment