Thursday, December 31, 2020

Closing bell: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार

https://ift.tt/38ORT2L

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (गुरुवार, 31 दिसंबर) को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 5.11 अंक ऊपर 47751.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.20 अंक की बढ़त के साथ 13981.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज एचडीएफसी, सन फार्मा, डिविस लैब, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, श्री सीमेंट, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

साल के आखिरी दिन क्या हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो आज बैंक, एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और मेटल हरे निशान पर।

बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 106.53 अंक (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 47639.69 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.23 फीसदी (31.70 अंक) नीचे 13950.30 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 10.37 बजे सेंसेक्स 85.48 अंक ऊपर 47831.70 पर ता और निफ्टी 0.13 फीसदी ऊपर 14000.30 के स्तर पर पहुंच गया था।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Share market closed at flat level, Sensex at 47751.33
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pDMuSV

No comments:

Post a Comment