Sunday, November 29, 2020

प्रीमियर लीग : न्यूकैसल युनाइटेड ने क्रिस्टल पैलेस को हराया

https://ift.tt/39iawxY

डिजिटल डेस्क, लंदन। दूसरे हाफ के अंतिम दो मिनटों में किए गए दो गोलों के दम पर न्यूकैसल युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मैच में मेजबान क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात खेले गए इस मैच में दोनों टीमें पहले हाफ तक गोलरहित थी। लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में न्यूकैसल युनाइटेड ने दो गोल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।

विजेता न्यूकैसल युनाइटेड की ओर से पहला गोल ब्राजील के कालम विल्सन ने 88वें मिनट में और दूसरा गोल जोएलिंगटन ने 90वें मिनट में किया। जोएलिंगटन का प्रीमियर लीग में सीजन का यह पहला गोल है। वह पिछले साल जुलाई में क्रिस्टल पैलेस से जुड़े थे। इय जीत के बाद न्यूकैसल युनाइटेड की टीम अंकतालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि क्रिस्टल पैलेस अब 13वें नंबर पर खिसक गई है। न्यूकैसल की लंदन में प्रीमियर लीग में पिछले नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Premier League: Newcastle United beat Crystal Palace
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HKAC18

No comments:

Post a Comment