Saturday, November 28, 2020

बीएफआई की एजीएम, चुनाव 18 दिसंबर को

https://ift.tt/3maZFtc

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा है कि उसकी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और चुनाव 18 दिसंबर को गुरुग्राम में होंगे।

बीएफआई के महासचिव जय कोली ने सभी ईकाइयों को शुक्रवार शाम को नोटिफिकेशन भेजा है।

जय ने एक बयान में कहा, हमें कोविड-19 के कारण तीन महीने तक चुनावों को स्थगित करना पड़ा। यह चुनाव सितंबर से पहले किए जाने थे।

उन्होंने कहा, हम अब एजीएम के लिए भी तैयार हैं और चुनावों के लिए भी।

जय ने बताया कि यह एजीएम गुवाहाटी में होने वाली थी।

उन्होंने कहा, लेकिन कई सदस्यों की अपील के चलते, हमने इसे गुरुग्राम में कराने का फैसला किया। बीएफआई ने राष्ट्रीय खेल कोड-2011 के तहत पहले ही अपने संविधान में सुधार कर लिया है और हमें उम्मीद है कि यह एक अच्छी तरह से होगा।

एकेयू/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BFI's AGM, election on 18 December
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o6B1dE

No comments:

Post a Comment