डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज शुक्रवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 29.97 अंकों की तेजी के साथ 39,779.82 पर और निफ्टी 7.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,678.45 पर खुला है। लगभग 554 शेयरों में तेजी, 285 शेयरों में गिरावट आई है और 52 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भीआज अच्छी खरीदारी के साथ कारोबार शुरू हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
गुरुवार को गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 172.61 अंकों या 0.43% की गिरावट के साथ 39,749.85 पर और निफ्टी 58.80 अंकों या 0.50% की गिरावट के साथ 11,670.80 पर बंद हुआ था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oHSJW0
.
No comments:
Post a Comment