Thursday, October 1, 2020

Opening Bell: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 11355 के पार पहुंचा

https://ift.tt/2Sb6dLb

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 401.27 अंक या 1.05% बढ़कर 38469.20 पर और निफ्टी 109.20 अंक या 0.97% उछलकर 11356.70 पर खुला है। इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज लैब्स सबसे अधिक सक्रिय स्टॉक हैं। सेक्टरों में, बैंक, ऑटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधा प्रतिशत की बढ़त है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.03  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त दिख रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today bse sensex today gold rupee stock market nse bse news updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36q3XYD

No comments:

Post a Comment