Wednesday, September 30, 2020

सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट के साथ कारोबार

https://ift.tt/3jfJKsj

मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को मजबूती के साथ हुई लेकिन कमजोर कारोबारी रुझानों के चलते जल्द ही बाजार में गिरावट आ गई। आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 22 अंक फिसल कर 11,200 पर बना हुआ था।

हालांकि सेंसेक्स मजबूती के साथ 38,000 के ऊपर खुला और निफ्टी ने भी बढ़त के साथ शुरूआत की।

सुबह 9.57 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 101.71 अंकों यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,871.51 पर बना हुआ था और निफ्टी भी बीते सत्र से 22.15 अंकों यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथा 11,200.25 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 95.67 अंकों की मजबूती के साथ 38,068.89 पर खुला और 38,080.08 तक चढ़ा लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव में फिसलकर 37,851.99 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 22.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,244.45 पर खुला और 11,249.50 तक चढ़ा लेकिन जल्द ही फिसलकर 11,195.75 पर आ गया।

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sensex breaks 100 points, Nifty also trading down
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HJDOK7

No comments:

Post a Comment