Saturday, August 1, 2020

अलास्का में टकराए 2 विमान, स्टेट रिपब्लिकन प्रतिनिधि की मृत्यु

https://ift.tt/2BRyS3k

एंकोरेज, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अलास्का के केनाई प्रायद्वीप पर हवा में दो विमान टकरा गए, जिसमें एक स्टेट रिपब्लिकन प्रतिनिधि की मृत्यु हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलडोटना एयरपोर्ट के पास शुक्रवार को यह हादसा हुआ।

संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के एक बयान के अनुसार, हवाई अड्डे से लगभग दो मील उत्तर-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों में से एक सिंगल इंजन डी हैविलैंड डीएचसी -2 बीवर था।

एजेंसी ने दूसरे विमान को जुड़वां इंजन वाला पाइपर एज्टेक बताया लेकिन बाद में कहा कि दूसरे विमान के मॉडल की पहचान नहीं हो पाई थी।

एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के जांचकर्ता दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

एनटीएसबी अलास्का के प्रमुख क्लिंट जॉनसन के अनुसार, मलबा स्टलिर्ंग हाइवे के पास गिरा है।

दो विमानों में कितने लोग सवार थे और उन में से कितने घायल हुए, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

वहीं अलास्का हाउस के प्रतिनिधि गैरी नोप की मृत्यु की पुष्टि उनके कई सहयोगी विधायकों ने भी की है।

नोप की पत्नी हेलेन ने कहा कि वह शुक्रवार सुबह अपना विमान उड़ा रहे थे। नोप एक प्रमाणित उड़ान प्रशिक्षक और पंजीकृत पायलट थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2 aircraft crashed in Alaska, State Republican representative dies
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2D1h9qO

No comments:

Post a Comment