डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Corona Virus) का प्रकोप भारत सहित दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोग घरों से सिर्फ आवश्यक कार्य से ही बाहर निकल रहे हैं। नतीजा यह कि वाहन कम चलने से ईंधन की मांग में एक बार फिर कमी आई है। यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतोंं में पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली। बात करें घरेलू बाजार की तो यहां भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (गुरुवार, 30 जुलाई) पेट्रोल-डीजल (Price-Diesel) के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया।
बता दें कि इससे पांच दिन पहले ही सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल की कीमतों में ही 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जबकि पेट्रोल की के दामों में एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को महज 5 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। फिलहाल जानते हैं आज देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत के बारे में...
वित्तवर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 30 सितंबर तक भर सकते हैं ITR
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.10 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में आज डीजल की कीमत 81.94 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 77.04 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 78.86 रुपए चुकाना होंगे।
Gold Price: देश में 53 हजार के पार पहुंचा सोना, लगातार 9वें सत्र में तेजी जारी
ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hJS8ig
.
No comments:
Post a Comment