Thursday, July 30, 2020

जॉर्जिया में ट्रंप और बिडेन में समान टक्कर : सर्वेक्षण

https://ift.tt/2Pa3cJy

वॉशिंगटन, 30 जुलाई (आईएएनएस)। जॉर्जिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रकल्पित डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच टाई हो गया है। एक सर्वेक्षण में इसका खुलासा हुआ है। यह एक ऐसा राज्य रहा है जहां आमतौर पर लोग रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मतदान करते आए हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार को जारी इस सर्वेक्षण से पता चला है कि ट्रम्प और बिडेन में से हर एक ने 47 प्रतिशत समर्थन हासिल किए हैं जबकि अन्य तीन प्रतिशत लिबर्टेरियन पार्टी की उम्मीदवार जो जोर्गेनसन को मिला है और बाकी बचे तीन प्रतिशत अनिर्णीत रहे।

राज्य में स्वतंत्र मतदाताओं के बीच बिडेन ने 22 अंकों का नेतृत्व किया और अश्वेत मतदाताओं ने ट्रंप के मुकाबले पूर्व उपराष्ट्रपति को 84 अंकों से भारी समर्थन प्रदान किया।

सर्वेक्षण में कहा गया कि इस बीच ट्रंप ने श्वेत नॉन कॉलेज ग्रेजुएट्स में 51 अंक और ग्रेजुएट्स के बीच 23 अंकों की बढ़त बनाई है ।

दोनों ही उम्मीदवारों को अपनी-अपनी पार्टियों से भारी समर्थन मिला है जिसमें 92 प्रतिशत रिपब्लिकन ने ट्रम्प का समर्थन किया और 96 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ने बिडेन का समर्थन किया है।

जॉर्जिया में 402 पंजीकृत मतदाताओं के बीच मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी के इस सर्वेक्षण को 23-27 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Similar collision between Trump and Biden in Georgia: Survey
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2EyYDq3

No comments:

Post a Comment