Wednesday, July 29, 2020

बांग्लादेश का विदेशी पूंजी भंडार 37 अरब डॉलर के पार

https://ift.tt/3f70T4w

ढाका, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश का विदेशी पूंजी भंडार कोविड-19 महामारी के बीच पहली बार 37.10 अरब डॉलर के एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। देश के इतिहास में किसी एक महीने में सर्वाधिक राशि का विप्रेषण आया है।

देश में बढ़ रहे विप्रेषण (रेमिटैंस) और विकासशील साझेदारों से मिल रही सहायता ने दो जुलाई को विदेशी पूंजी भंडार को 36.14 अरब डॉलर तक पहुंचाने में योगदान किया है।

विप्रेषण के प्रवाह ने विदेशी पूंजी भंडार को सोमवार को 37.10 अरब डॉलर तक पहुंचाने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। इस संबंध में बांग्लादेशी वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

इसके पहले 36.016 अरब डॉलर का सर्वोच्च भंडार मात्र एक महीने पहले 30 जून को दर्ज किया गया था।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीन सप्ताह पहले विदेशी पूंजी भंडार के इस्तेमाल पर जोर दिया था, ताकि देश का केंद्रीय बैंक यानी बांग्लादेश बैंक विकल्प तलाश सके।

हसीना ने छह जुलाई को अधिकारियों को निर्देश देने के दौरान बांग्लादेश बैंक और अन्य एजेंसियों से यह विचार भी साझा किया था कि यदि सरकार आयात खर्च को पूरा करने के लिए हाथ में एक तर्कसंगत राशि रखने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार से ऋण लेती है तो उसके संभावित आर्थिक असर क्या होंगे, वे इसका आंकलन करें।

हसीना ने राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति (ईसीएनईसी) की बैठक की एक वर्चुअल प्लेटफार्म पर अध्यक्षता करते हुए प्रासंगिक विभागों को निर्देश दिया था कि वे अर्थव्यवस्था की बेहतरी और प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पूंजी भंडार के उपयोग की संभावना तलाशें।

प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से यह भी कहा था कि वे विदेशी मुद्रा भंडारों से फंड उधार लेने की व्यवहारिकता और उसके संभावित आर्थिक असर का पता करें।

हसीना ने कहा था, हम विदेशी स्रोतों से डॉलर के रूप में ऋण लेते हैं। हम अपने खुद के फंड से ऋण ले सकते हैं। बांग्लादेश बैंक विदेशी पूंजी भंडार संरक्षित रखता है, हम इससे ऋण ले सकते हैं।

हसीना के इस सुझाव की जानकारी बैठक के बाद बांग्लादेश के योजना मंत्री एम.ए. मन्नान ने मीडिया को दी थी।

योजना मंत्री ने कहा था कि वह विकास परियोजनाओं के लिए खजाने से ऋण लेने का समर्थन करते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bangladesh's foreign capital reserves cross $ 37 billion
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/333PVdy

No comments:

Post a Comment