डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 481.95 अंकों की बढ़त के साथ 32,906.05 पर और निफ्टी 146.55 अंक बढ़कर 9,726.85 पर खुला।
बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 630 अंक यानी करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 33,060 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 185 अंक यानि 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 9,765 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dozhrp
.
No comments:
Post a Comment