Tuesday, June 2, 2020

Share market: सेंसेक्स 146 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,880 के पार खुला

https://ift.tt/3eHgBDE

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 146.67 अंकों की बढ़त के साथ 33,450.19 पर, जबकि निफ्टी 54.7 अंक की बढ़त के साथ 9,880.85 पर खुला है। इसके बाद कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 75 अंक यानि 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 33,375 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35अंक यानि 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 9860 के आसपास कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.84  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.54 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 879.42 अंक या 2.71% बढ़कर 33303.52 पर, जबकि निफ्टी 245.85 अंक या 2.57% की बढ़त के साथ 9826.15 पर बंद हुआ था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today bse sensex today gold rupee stock market nse bse news updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2U0S2tm

No comments:

Post a Comment