Tuesday, June 2, 2020

बाइक: Honda CD 110 Dream BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

https://ift.tt/2MnfSLM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) ने अपनी माइलेज बाइक CD 110 Dream (सीडी 100 ड्रीम) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। Honda Motorcycle & Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने इस बाइक को खास लिमिटेड पीरियड 6 साल (3 साल की स्डैंडर्ड वारंटी + 3 साल फ्री एक्सटेंड वारंटी) का वारंटी पैकेज के साथ बाजार में उतारा है। Honda CD 110 Dream BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 62,729 रुपए है।

यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला स्टैंडर्ड (ब्लैक के साथ रेड ग्राफिक्स, ब्लैरक के साथ ग्रे ग्राफिक्स, ब्लैक के साथ ब्लू ग्राफिक्स, ब्लैक के साथ कैबिन गोल्ड ग्राफिक्स) और दूसरा डीलक्स वेरिएंट (ब्लैक, गेनी ग्रे मैटेलिक, इंपीरियल रेड मैटेलिक और एथलैटिक ब्लू मैटेलिक) में है।

BS6 बाइक: 2020 Suzuki Gixxer 250 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन और पावर 
Honda CD 110 Dream BS6 में 110cc का PGM-FI HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) वाला (eSP) इंजन दिया गया है। यह इंजन पहले से अधिक पावरफुल है। इसमें एन्हांस्ड स्मार्ट पॉवर का भी इस्तेमाल किया गया है जिसके तहत होंडा एसीजी स्टार्टर भी दिया गया है।  जिससे यह इंजन अधिक माइलेज भी प्रदान करेगा।

Ktm 200 Duke की कीमत में हुआ इजाफा, जानें इस बाइक की नई कीमत

लुक और ब्रेकिंग सिस्टम
नई Honda CD 110 Dream BS6 में नया डीसी हेडलैंप दिया गया है। इसमें हेडलैंप बीम व पासिंग स्विच इंटिग्रेटेड दिया गया है। इसकी सीट की लंबाई को 15 मिमी तक बढ़ाया गया है। अब यह पहले से अधिक आरामदायक है। नए डिजाइन की बात की जाए तो इस बाइक में टैंक और साइड कवर पर स्टाइलिश ग्राफिक्स, आकर्षक बॉडी कलर मिरर दिए गए हैं। 
ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का इस्तेमाल किया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Honda CD 110 Dream BS6 launch in India, know price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MhODSN

No comments:

Post a Comment