Saturday, May 30, 2020

जडेजा और ब्रावो को लॉकडाउन पार्टनर चुनूंगा : रैना

https://ift.tt/3c9ZI2x

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। सुरेश रैना ने कहा है कि वह अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सपुर किंग्स में से रवींद्र जडेजा और ड्वायन ब्रावो को लॉकडाउन में बतौर भारतीय और विदेशी क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे।

रैना ने फ्रेंचाइजी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा। मुझे उनकी कंपनी पसंद है। वह मेजदार हैं।

उन्होंने कहा, मैं उनके फार्महाउस पर लॉकडाउन बिताना पसंद करूंगा। उनका घोड़ा चलाऊंगा और उनसे कहूंगा कि मुझे घोड़ा चलाना सिखाओ। हम सर्वश्रेष्ठ खाना खा सकते हैं।

रैना से जब पूछा गया कि वह किसी विदेशी खिलाड़ी को अपना क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे तो उन्होंने ब्रावो का नाम लिया।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि मैं ब्रावो को चूनूंगा। इस लॉकडाउन में आपको डांस करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह आपको खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह आपको अलग-अलग गानों पर डांस करवा देंगे यहां तक की नए गाने भी बनवा देंगे। इसलिए मैं विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें चुनूंगा।

रैना, जडेजा और ब्रावो की तिगड़ी ने चेन्नई की सफलता में काफी योगदान दिया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Will choose Jadeja and Bravo as lockdown partners: Raina
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cdRM0p

No comments:

Post a Comment