Wednesday, April 1, 2020

Fight Corona: 20 हजार कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करेगा रेलवे, 3 लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था

https://ift.tt/39yXt7R

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देश में क्वारंटाइन की सुविधाओं को बढ़ाने भारतीय रेलवे अपने 20,000 पैंसेजर ट्रेन कोचों को क्वारंटाइन केंद्रों में तब्दील करेगा, ताकि बुरी स्थिति में 3.2 लाख से ज्यादा बेडों की व्यवस्था की जा सके।

आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय से ली गई सलाह 
नेशनल ट्रांस्पोर्टर ने कहा, भारतीय रेलवे द्वारा निर्णय लिया गया है कि देश में क्वारंटाइन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 20,000 कोचों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के लिए सशस्त्र बल मेडिकल सेवा, कई जोन के मेडिकल विभाग, आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय से परामर्श लिया गया।

20,000 कोचों में 3.2 लाख बेड की व्यवस्था
मंत्रालय के बयान के अनुसार, इन मोडिफाइड 20,000 कोचों में 3.2 लाख संभावित बेड की व्यवस्था की जा सकती है। 5000 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का काम पहले ही शुरू किया जा चुका है। इन 5000 कोचों में 80,000 बेडों तक की क्षमता है और एक कोच में आइसोलेशन के लिए 16 बेड है।

आयुष मंत्रालय: कोरोना से बचाव के लिए हर दिन पिएं गर्म पानी और हल्दी दूध, योग भी करें



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Railways to convert 20 thousand coaches into isolation wards
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2wJr7tP

No comments:

Post a Comment