डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस से दुनिया के सैकड़ों देशों में तबाही मची हुई है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के 8,58,892 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 42,158 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,78,100 लोगों को रिकवर कर लिया गया है। चीन के बाद अब इस महामारी से अमेरिका, इटली और स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
कोरोना से अमेरिका का बुरा हाल
अमेरिका में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 865 लोग की जान गई है। इसके साथ ही अमेरिका में मौत का कुल आंकड़ा 3,890 पहुंच गया है। अमेरिका में अब तक कुल 1,88,578 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 7,251 ठीक हो चुके हैं।
इटली में 12 हजार से ज्यादा की मौत
इटली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,05,792 तक पहुंच गई है, इनमें से 12,428 लोगों की मौत हो चुकी है। 15,729 लोग ठीक हो चुके हैं।
आयुष मंत्रालय: कोरोना से बचाव के लिए हर दिन पिएं गर्म पानी और हल्दी दूध, योग भी करें
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 748 लोगों की मौत हुई है। स्पेन में कोरोना के मामलों का कुल आंकड़ा 95,923 तक पहुंच गया है। अब तक कुल 8,464 लोगों की जान जा चुकी है, 19,259 लोग रिकवर हुए हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XahSO7
.
No comments:
Post a Comment