Wednesday, April 29, 2020

कोविड-19 : विश्व एथलेटिक्स ने खिलाड़ियों के लिए बनाया फंड

https://ift.tt/3bLVcrz

डिजिटल डेस्क, लंदन। विश्व एथलेटिक्स ने अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स फाउंडेशन (आईएएफ) के साथ मिलकर मंगलवार को खिलाड़ियों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए एक मुहीम लांच की है जिससे कोरोनावायरस से प्रभावित खिलाड़ियों की मदद की जाएगी। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा है कि इस फंड से उन खिलाड़ियों की मदद की जाएगी जो कोरोनावायरस के कारण स्थागित या रद्द हुए अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के चलते बीते कुछ महीनों से अपनी आय का स्त्रोत खो बैठे हैं।

कोए अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के समूहों के साथ बैठकर विश्व एथलेटिक्स के छह क्षेत्रों के संघों के माध्यम से आने वाली अपीलों की जांच करेंगे। कोए ने एक बयान में कहा, मैं पूरे विश्व के खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में हूं और मैं जानता हूं कि इस समय अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स बंद होने के कारण कई खिलाड़ी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हमारे पेशेवर खिलाड़ी विजेता राशि पर निर्भर रहते हैं। हम जानते हैं कि ट्रैक और रोड पर होने वाले हमारे तमाम टूर्नामेंट्स महामारी के कारण प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत में हम कुछ टूर्नामेंट्स आयोजित करा पाएंगे, लेकिन इसी बीच इस फंड के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों की मदद कर पाएंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: World Athletics funds for players
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VL5gLT

No comments:

Post a Comment