Sunday, March 1, 2020

West Bengal: गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में आज, करेंगे रैली को संबोधित

https://ift.tt/2wUgpQB

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज (रविवार) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में रैली को संबोधित करेंगे। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद शाह की कोलकाता में पहली रैली है। अमित शाह कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्री पहले एनएसजी के एक परिसर का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद रैली को संबोधित करेंगे। वहीं स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। 

लेफ्ट संगठन करेगा विरोध
इधर माकपा और कांग्रेस ने सीएए और दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ शाह के दौरे पर विरोध जताने का फैसला किया है। इससे पहले जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता गए थे तब भी लेफ्ट संगठन ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया था। 

दिल्ली हिंसा पर शिवसेना ने उठाए सवाल, पूछा- कहां थे अमित शाह?

सीएए नागरिकता देने का कानून है- शाह
शुक्रवार को भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करेंगे हुए अमित शाह ने कहा कि सीएए कानून नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है। उन्होंने कहा, नागरिकता उन लोगों को दी जाएगी जो विभाजन के दौरान पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह गए थे। जिसमें हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी शामिल हैं। 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Union home minister amit shah address rally kolkata today live updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PAahni

No comments:

Post a Comment