डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 550.55 अंक या 1.94% बढ़कर 28990.87 पर और निफ्टी 174.50 अंक या 2.11% बढ़कर 8455.60 पर खुला है। लगभग 513 शेयरों में तेजी, 82 शेयरों में गिरावट आई और 27 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 75.52 के स्तर पर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे मजबूत होकर 75.52 के स्तर पर खुला है। कल के कारोबार में रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 72 पैसे कमजोर होकर 75.61 के स्तर पर बंद हुआ था।
गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 1,375.27 अंक या 4.61% की गिरावट के साथ 28440.32 पर और निफ्टी 379.15 अंकों या 4.38% की गिरावट के साथ 8281.10 पर बंद हुआ था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dGB3ET
.
No comments:
Post a Comment