डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की वजह से देश भर में 24 घंटे के भीतक छह मरीजों की जान चली गई, वहीं देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1024 हो गई है। इसमें 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं। इससे अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 95 लोग ठीक हो चुके हैं। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं। देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं।
Coronavirus Pandemic: सात अप्रैल तक कोरोना वायरस फ्री हो जाएगा तेलंगाना राज्य!
महाराष्ट्र में अब तक 186 मामले सामने आए हैं जिसमें से 6 की मौत हो चुकी है। गुजरात में 56 पॉजिटिव मामले हैं और पांच की मौत हो गयी है। कर्नाटक में 76 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिसमें तीन की मौत हो गयी है। मध्य प्रदेश में 30, दो की मौत हो गयी जबकि दिल्ली में 49 पॉजिटिव केस अभी हैं जबकि 2 की मौत हो गई है। जम्मू कश्मीर में भी 31 कोरोना पीड़ित हैं, वहां भी दो लोगों की मौत हो गई। उधर तेलंगाना, पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Coronavirus in India Live Update
मजदूरों पर सीएम योगी मेहरबान
लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ ने आज #CoronavirusLockdown के बीच मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे राज्य के 27.5लाख मजदूरों के बैंक खाते में सीधे 611करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।मुख्यमंत्री ने आज वीडियो की मदद से उनसे बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी। pic.twitter.com/yGCTZuyXze
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020
दुनिया भर में मामले 7 लाख के पार
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7 लाख 22 हजार 350 तक पहुंच गई है। विश्व में अब तक 33 हजार 980 लोगों की मौत हुई है। 1 लाख 51 हजार 766 लोग ठीक हुए हैं। इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,779 मौतें हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 97,689 है। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,803 लोगों की मौत हुई है और कुल 80,110 संक्रमित हैं। अमेरिका में भी 2,484 मौत हुई है और 1,42,178 संक्रमित हैं।
Coronavirus: न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 965 की मौत, 30 अप्रैल तक बढ़ेगी सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dEdwEI
.
No comments:
Post a Comment