Tuesday, March 31, 2020

Corona Lockdown: योगी सरकार का बड़ा फैसला, बंद पड़े सभी निजी अस्पतालों को तत्काल खोलने के आदेश

https://ift.tt/39znDHj

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सभी निजी अस्पतालों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के कारण ज्यादातर निजी अस्पताल बंद चल रहे हैं। इसके पीछे अस्पताल संचालक स्टाफ के आने-जाने की दिक्कतों का हवाला दे रहे हैं, जबकि आवश्यक सेवाओं के तहत अस्पतालों के खुलने पर रोक नहीं है।

निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को इस संबंध में सोमवार रात को आदेश जारी किया है। आदेश में निजी अस्पतालों के न खुलने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। मुख्य सचिव आर.के तिवारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो सकता है। अस्पतालों में निश्चित समय के लिए मेडिकल स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता जरूरी है। उन्होंने कहा, जो अस्पताल संचालक निर्देशों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Coronavirus India Live Update: केरल में कोरोना से दूसरी मौत, देश में कुल 1,251 मामले, अब तक 102 लोग हुए ठीक



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Lockdown: orders for immediate opening of all private hospitals in UP
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UPgo96

No comments:

Post a Comment