Monday, March 9, 2020

दिल्ली हिंसा: अब ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम की पुलिस को तलाश

https://ift.tt/3307zga

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के चांदबाग हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम उसके भाई शाह आलम (Shah Alam) को तलाश रही है। आलम पर भी हिंसा में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल शाह आलम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन क्राइम ब्रांच को जांच में लोगों ने उसके नाम का जिक्र किया है। 

कोरोना का कहर: 24 घंटे में छह नए मरीज मिले, अब तक भारत में 40 और दुनिया में 1,01,000 संक्रमित मरीज  

ताहिर हुसैन ने खुद को बताया निर्दोष
बता दें ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की हत्या का आरोप है। हालांकि हुसैन ने खुद को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि अंकित की मौत से मैं खुद बहुत दूखी हूं। मैं और मेरे परिवार का कोई सदस्य उस वक्त वहां नहीं था। ताहिर ने दावा किया है कि 24 तारीख को पुलिस को घर सौंपकर चला गया था, जबकि पूरी घटना 25 तारीख को हुई। 

नाले में मिला था अंकित का शव
आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव चांद बाग इलाके के नाले में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंकित के शरीर पर कई चाकू के निशान थे। वहीं अंकित ने परिवार ने उनकी मौत के लिए ताहिर हुसैन को जिम्मेदार ठहराया है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Delhi police crime branch looking tahir hussain brother shah alam accused ib officer ankit sharma murder case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aEYqME

No comments:

Post a Comment