Sunday, March 1, 2020

अहमदाबाद हवाईअड्डे पर विमान के भीतर दो कबूतरों के चलते अफरा-तफरी का माहौल

https://ift.tt/2I7aZUN

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अहमदाबाद से जयपुर जा रही गो एयर की फ्लाइट में दो कबूतरों के चलते विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हालांकि, पक्षियों के अचानक आ जाने के बावजूद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और न ही विमान देरी से उड़ा।

घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब यात्री अहमदाबाद से जयपुर जाने के लिए विमान पर सवार हुए।

एयरलाइन ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, दो कबूतर फ्लाइट जी 8702 में उस वक्त मिले जब यात्री उसमें बैठ रहे थे।

इसमें आगे कहा, चालक दल ने तुरंत प्रभाव से पक्षियों को बाहर निकालकर उड़ा दिया। फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय पर ठीक 5 बजे उड़ान भरी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Two pigeons within the plane at Ahmedabad airport
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2vrj1oS

No comments:

Post a Comment