Monday, March 9, 2020

डेविस कप : क्रोएशिया ने भारत को 3-1 से हराया

https://ift.tt/2PXFDEu

जागरेब, 8 मार्च (आईएएनएस)। भारत को डेविस कप क्वालीफायर मुकाबले में क्रोएशिया के हाथों 1-3 से हार मिली।

जागरेब में आयोजित इस मुकाबले के अंतिम मैच में भारत के सुमित नागल को मारिन सिलिच ने हराया।

भारत के लिए एकमात्र मुकाबला लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीता। इस जोड़ी ने मेट पेविक और फ्रांको स्कुगोर को 6-3, 6-7, 7-5 से हराया। यह मुकाबला दो घंटे 21 मिनट चला।

नागल हालांकि वर्ल्ड नम्बर 37 सिलिच के सामने टिक नहीं सके। पूरे मैच में सिलिच ने नागल को सिर्फ एक गेम जीतने दिया और यह मैच 6-0, 6-1 से अपने नाम किया।

भारत को अब वर्ल्ड ग्रुप 1 के मुकाबले में सितम्बर में खेलना है। इसके माध्यम से भारतीय टीम फिर से क्वालीफायर में लौटने का प्रयास करेगी।

46 साल के पेस ने डेविस कप युगल में 45वीं जीत हासिल की। पेस ने कहा था कि वह इस साल के अंत में अपने 30 साल लम्बे करियर को विराम देंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Davis Cup: Croatia beat India 3-1
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aHKHof

No comments:

Post a Comment