Monday, March 30, 2020

कोविड-19 : पाकिस्तान के दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का निधन

https://ift.tt/2xCOg0I

लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के महान स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का 95 साल की उम्र में कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया।

जियो टीवी की रिपोर्ट को मुताबिक, 1959 से 1962 तक लगातार चार बार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम को पिछले सप्ताह कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया था। उन्होंने शनिवार को यहां इलिंग अस्पताल में अंतिम सांस ली।

60 के दशक में ब्रिटेन में स्थानांतिरत हुए आजम दशकों तक स्क्वैश में राज करने वाले खानवंश का हिस्सा थे। उन्हें इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने 1962 में सबसे मुश्किल अमेरिका ओपन भी अपने नाम किया था।

चोट और 1962 में हुई बेटे की मौत के बाद हालांकि उन्होंने खेलना छोड़ दिया था। दो साल बाद वह अपनी चोट से उबरे लेकिन अपने बेटे की मौत के सदमे से नहीं उबर पाए।

उनके बड़े भाई हाशिम खान ब्रिटिश ओपन जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1951 में यह खिताब जीता था।

पाकिस्तान में अभी तक कोरोनावायरस के 1,600 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Pakistan's legendary squash player Azam Khan dies
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ULcldJ

No comments:

Post a Comment