Sunday, March 29, 2020

कोरोनावायरस: कोविड-19 से तुर्की में 7,402 मामले, 108 लोगों की मौत

https://ift.tt/2UI5h1D

डिजिटल डेस्क, अंकारा (आईएएनएस)। तुर्की में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रित 16 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तुर्की के हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका के शनिवार रात किए गए ट्वीट के हवाले से कहा कि तुर्की में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि के कुल 7,402 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी शनिवार तक कुल 7,641 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,701 का डायग्नोस किया गया है। तुर्की में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: 7,402 cases in Turkey, 108 people killed
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dCrEOM

No comments:

Post a Comment