Saturday, March 7, 2020

बिहार: मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर की टक्कर, 11 लोगों की मौत, 4 घायल

https://ift.tt/39wCvau

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मुजफ्फरपुर के कांति पुलिस थाना क्षेत्र में NH-28 पर ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ की वजह से सड़क जाम पर जाम भी लग गया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को एंबुलेंस में रखकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले लोग मुजफ्फरपुर के हथौड़ी के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस जेसीबी मशीन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो को हटाने का काम कर रही है। पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar: Collision between Scorpio and tractor in Muzaffarpur, 11 dead, 4 injured
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VSK47u

No comments:

Post a Comment