डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी हिंसा भले ही थमती नजर आ रही हो, लेकिन लोगों के बीच दशहत का माहौल अब भी बना हुआ है। इस हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अबतक 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल करीब 150 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गृहमंत्रालय दिल्ली की स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में काम कर रहा है ! दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाकों में प्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाने की अपील कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बता दें कि कल (बुधवार) हाई कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में आई है, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर दिल्ली की सड़कों पर उतर लोगों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया।
Delhi Violence Live updates
12.30 PM: दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। गगन विहार इलाके में गुरुवार को पुलिस को दो शव मिले। दिल्ली पुलिस को जोहरीपुर एक्सटेंशन के पास नाले में ये दो लाशें मिली हैं।
12.21 PM: दिल्ली में मरने वालों की संख्या हुई 35, अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
12.02 PM: कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अब से कुछ देर में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता भी होंगे शामिल।
11.49 AM: आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लग रहे आरोपों पर पार्टी सांसद संजय सिंह ने बयान दिया है। अगर किसी के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो एक्शन जल्द से जल्द होना चाहिए।
11.20 AM: दिल्ली हिंसा के दौरान भीड़ का शिकार बने आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के घर भाजपा सांसद विजय गोयल पहुंचे। यहां परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी।
11.05 AM: दिल्ली में हिंसा के बाद अब शांति का माहौल है। सुरक्षाबलों की ओर से हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
10.55 AM: दिल्ली हिंसा और उसके बीच हाई कोर्ट के जस्टिस के हुए ट्रांसफर के मसले पर कांग्रेत प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा, ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
10.30 AM: दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल की ओर से नया आंकड़ा के मुताबिक सुबह तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
10.20 AM: राहुल ने अपने ट्वीट में जस्टिस लोया को याद किया और लिखा कि बहादुर जज लोया को नमन, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया था।
10.12 AM: दिल्ली हाई कोर्ट के जज का ट्रांसफर पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा आधी रात में जस्टिस मुरलीधर का तबादले से हैरानी हुई। सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है।
09.47 AM: दिल्ली फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से 19 फोन आए।
09.30 AM: दिल्ली के मौजपुर इलाके में जहां पर सबसे पहले हिंसा भड़की थी। उस जगह अब सबकुछ शांत होने लगा है, यहां पर वाहनों का चलन बढ़ने लगा है. हालांकि, अभी भी सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है।
09.10 AM: राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। गुरुवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ अब मरने वालों की संख्या 28 हो गई है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32uqCz2
.
No comments:
Post a Comment