Thursday, February 27, 2020

अपने अगले अध्याय में आगे बढ़ना चाहूंगी : शारापोवा

https://ift.tt/2Pu8hNh

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है और कहा है कि वह अपनी जिंदगी के अगले सफर में मेहनत करेंगी, आगे बढ़ेंगी और बेहतर बनने की कोशिश करेंगी।

टेनिस से संन्यास लेने के बाद शारापोवा ने ट्वीटर पर लिखा, टेनिस ने मुझे दुनिया दिखाई और इसने मुझे बताया कि मैं किस चीज की बनी हूं। इससे मैंने अपने आप की परीक्षा ली और मैंने अपने प्रगति को मापा। इसलिए मैं अपने जीवन के अगले अध्याय में चाहे कोई भी राह चुनूं, मैं हमेशा मेहनत करती रहूंगी, आगे बढ़ती रहूंगी और बेहतर होती रहूंगी।

32 साल की शारापोवा ने बुधवार रात को टेनिस को अलविदा कह दिया। वह कंधे की चोट से परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने खेल को अलविदा कहा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I would like to proceed to my next chapter: Sharapova
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32umYoQ

No comments:

Post a Comment