Saturday, February 1, 2020

बजट 2020 पेश होने के चलते आज शनिवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग, सेंसेक्स 381 अंक लुढ़का

https://ift.tt/2OfNtsa

डिजिटल डेस्क। आम बजट संसद में पेश होने के कारण आज शनिवार को देश का शेयर बाजार खुला रहेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट सुबह 11 बजे पेश करेंगी। बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स -381.76 अंक या -0.93% की गिरावट के साथ 40532.06 पर और निफ्टी -136.05 अंक या -1.13% की गिरावट के साथ 11899.75 पर कारोबार कर रहा है। बजट की घोषणाओं पर शेयर बाजार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलेंगी। 

बताया जा रहा है कि, बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर यह फैसला लिया गया। क्योंकि, बजट की घोषणाओं से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद BSE पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today: bse sensex today, Budget, Budget 2020, nirmala sitharaman budget announcement, stock market, nse, bse, february news updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37LTZ1v

No comments:

Post a Comment