Saturday, June 12, 2021

महाराष्ट्र में भारी बरसात, 10 दिन में पूरा हुआ महिनेभर का कोटा - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3gvoFda

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। पिछले कई दिनों जारी मूसलाधार बारिश शनिवार को भी जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई शहर में जून माह के दौरान 505 मिलीमीटर बारिश होती रही है पर पिछले 10 दिनों में ही 534.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मुंबई शहर में 24.33, पूर्वी उपनगर में 60.80 जबकि पश्चिमी उपनगर में 38.94 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक रविवार व सोमवार को भी भारी बरसात की संभावना है।

शनिवार की सुबह मुंबई में हुईतेज बारिश के चलतेरेल पटरियों पर पानी भर गया और एक घंटे की  मूसलाधार बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवा ठप पड़ गई।शनिवार की सुबह की बारिश से सायन कुर्ला के बीच पटरियो पर पानी भर गया था जिससे मध्य लोकल सेवा बंद पड़ गई। भारी बारिश से मुंबई के गांधी मार्केट ,सायन सर्कल,दहिसर पूर्व ,हिंदमाता, कुर्ला शीतल सिनेमा के समीप, अंधेरी सबवे, मलाड सबवे , वडाला, आरसीएफ कॉलनी, वीरा देसाई रोड, एसव्ही रोड नेशनल कॉलेज आदि इलाको में पानी भर गया।  बारिश के बीच मुंबई में 5 जगहों पर दीवार व घरों का हिस्सा गिरने की घटनाएं सामने आई। सौभाग्य से इन घटनाओं में हताहत नही हुआ। इस दौरान कई जगहों पर शार्टसर्किट भी हुआ। भारी बरसात से पवई तालाब लबालब हो गया। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Heavy rain in Maharashtra, month-long quota completed in 10 days
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iwGzPk

No comments:

Post a Comment