Thursday, May 27, 2021

Opening bell: मामूली बढ़त के बावजूद सेंसेक्स 51 हजार के पार खुला, निफ्टी 15 हजार के पार

https://ift.tt/3fQ106U

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (27 मई, गुरुवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इसके बावजूद सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के पार खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हल्की तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.78 अंकों यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 51029.30 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 15305.70 के स्तर पर खुला।

फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें , जानें आज आपको कितनी चुकाना होगी कीमत

आज कुल 1235 शेयरों में तेजी आई, 360 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान ITC, TCS, L&T, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, SBI, HCL टेक, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ICICI बैंक, HDFC बैंक, टाइटन, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, ONGC, बजाज फिनसर्व, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, HDFC और डॉक्टर रेड्डी, के शेयर लाल निशान पर खुले।  

टैक्सपेयर्स को राहत, सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाई

सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 223.26 अंक यानी 0.44 फीसदी ऊपर 51240.78 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 13.10 अंक यानी 0.09 फीसदी नीचे 15288.40 पर था।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (26 मई, बुधवार) में शेयर बाजार सेंसेक्स 166.86 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 50804.39 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 34.00 अंक यानी 0.22 फीसदी ऊपर 15242.50 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बंद होते समय सेंसेक्स 379.99 अंक यानी 0.77 फीसदी ऊपर 51,017.52 के स्तर पर रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 15,301.45 के स्तर पर बंद हुआ था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex opened beyond 51 thousand, Nifty beyond 15 thousand
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vwOHDe

No comments:

Post a Comment