Tuesday, December 29, 2020

Opening bell: शेयर बाजार में जारी है तेजी का सिलसिला, सेंसेक्स आज भी 47,000 के ऊपर 

https://ift.tt/3rB4z5W

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (29 दिसंबर, मंगलवार) भी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकार्ड उंचे स्तर पर खुलने के बाद नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 47,650 के पार चला गया और निफ्टी भी 13,950 के उपर तक उछला। अमेरिका में कोरोना महामारी को लेकर प्रोत्साहन पैकेज और बेक्जिट ट्रेड डील से निवेशकों का मनोबल उंचा होने से बाजार लगातार नए शिखर को छू रहा है।

सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 276.85 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 47,630.60 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 74.90 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 13,948.10 पर बना हुआ था।

आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, डिविस लैज और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 112.87 अंकों की बढ़त के साथ फिर रिकॉर्ड स्तर 47,466.62 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 47,654.16 तक चढ़ा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,466.62 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 37.15 अंकों की बढ़त के साथ फिर रिकॉर्ड स्तर 13,910.35 पर खुला और 13,957.30 तक उछला जबकि निचला स्तर 13,909.95 रहा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Continuation of boom in stock market, Sensex above 47,000
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rDPX5F

No comments:

Post a Comment