Monday, December 28, 2020

Opening bell: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 47,000 के ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

https://ift.tt/3nUAVGB

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका में कोरोना के कहर से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को फिर बहार आई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (28 दिसंबर, सोमवार) सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स 47,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर खुला और 47,354.71 तक उछला जोकि अब तक की ऐतिहासिक उंचाई है। 

इसी प्रकार, निफ्टी 13,800 के ऊपर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान नई उंचाई 13,865.45 को छुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने की खबर से एशियाई बाजार गुलजार हुआ।

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, यहां जानें

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 363.37 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 47,336.91 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 101.80 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 13,851.05 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 180.05 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 47,153.59 पर खुला और 47,354.71 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,152.03 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 13,815.15 पर खुला और 13,865.45 की नई उंचाई को छुआ जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,813.50 रहा।

इस साल ईटीएफ में बढ़ा निवेश, सोने के गहनों के प्रति घटना रुझान

जानकार बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2.3 ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर हस्ताक्षर करने से एशियाई बाजारों में रौनक लौटी है। इससे पहले ट्रंप ने इस पैकेज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था। यह पैकेज कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निटपने के लिए दिया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex above 47,000, Nifty also moves up
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JoInut

No comments:

Post a Comment