Sunday, August 30, 2020

IPL-13: कोहली ने RCB के साथ की प्रैक्टिस, फोटो शेयर कर बोले- 5 महीने बाद नेट्स पर उतरा, तो ऐसा लगा जैसे 6 दिन ही हुए हैं

https://ift.tt/3b7kEIC

डिजिटल डेस्क, दुबई। IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम साथियों के साथ शनिवार को पहली बार ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। कोहली ने ट्रेनिंग सेशन के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किए हैं। यूएई में क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद बेंगलोर की टीम का यह पहला प्रैक्टिस सेशन था। फ्रेंचाइजी के प्रैक्टिस सेशन के फोटो शेयर करने के एक दिन बाद RCB के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने टीम साथियों के साथ प्रैक्टिस की कुछ फोटो शेयर की। जिसमें कोहली को रनिंग और नेट्स पर बैटिंग का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है।

कोहली ने ट्विटर पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, पिछली बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा था तब से पांच महीने हो गए हैं। लगा कि नेट्स पर आए जैसे छह दिन ही हुए हैं। RCB के लड़कों के साथ शानदार पहला सेशन। RCB के खिलाड़ी 21 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ी और स्टाफ दुबई में छह दिन आइसोलेशन में रहे और कोविड-19 टेस्ट में कम से कम तीन बार नेगेटिव आने के बाद ट्रेनिंग सेशन से जुड़े। IPL 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से होनी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13: First nets for Virat Kohli in five months as IPL teams assemble for training with RCB
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hIQaiz

No comments:

Post a Comment