Sunday, August 30, 2020

Coronavirus Live Update: भारत में टूटा अमेरिका का रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 79 हजार कोरोना संक्रमित 

https://ift.tt/3jwcjB9

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप कम होने की वजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, शनिवार को लगभग 79,000 नए मामले सामने आए। इसी के साथ भारत में अमेरिका का रिकॉर्ड भी टूट गया। बता दें कि एक दिन में सामने आने वाले संक्रमित मरीजों की यह संख्या अब तक किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किए गए कुल मामलों से अधिक है। इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 35 लाख पार कर गए हैं। 

देखा जाए तो बीते 7 दिनों में देश में 4,96,070 मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 7 दिनों में औसत मामलों की संख्या 70,867 है, जो कि दुनिया में सात दिनों की अवधि के दौरान दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है। आंकड़ों के अनुसार यह संख्या जुलाई के उत्तरार्ध में यूएस की सबसे खराब स्पाइक्स से अधिक है। 

गृहमंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स, शुरू होगी मेट्रो सेवा

यहां सर्वाधि​क संक्रमित (महाराष्ट्र)
बात करें देश में सर्वाधिक संक्रमितों वाले राज्य की तो शनिवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 16,867 मामले सामने आए हैं। यह 26 अगस्त को दर्ज किए गए राज्य के पिछले 14,888 से अधिक है। 

आंध्र प्रदेश
आंध्र में लगातार चौथे दिन कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले आए। यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 10,548 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.14 लाख को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, और 82 संक्रमितों की मौत हो जाने से राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 3,796 हो गई।

राज्य में लगातार चौथे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,14,164 हो गई है। बीते 24 घंटों में 62,024 जांच की गई। राज्य में अब तक 36,03,345 मरीजों की जांच हो चुकी है।

गुजरात
गुजरात में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 1,282 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 93,883 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटों में और 13 लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,991 हो गई।

हॉटस्पॉट बन चुके सुरत में सबसे अधिक 273 और वडोदरा में 164 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 21,95,985 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 21,02,102 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 

SSR death case: दूसरे दिन 7 घंटे पूछताछ, CBI के सवालों का सामना नहीं कर पा रही है रिया

तमिलनाडू
जबकि तमिलनाडु में कोरोना के 220 नए मामले तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 52,726 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 6,045 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या अब 355,727 हो गई है। बीते 24 घंटों में और 87 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 7,137 हो गई। 

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई। अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus India live updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32AuP4N

No comments:

Post a Comment