Saturday, July 4, 2020

Skoda: Rapid 1.0 TSI का ऑटोमैटिक वेरिएंट भारत में सितंबर में होगा लॉन्च

https://ift.tt/2VLL5gG

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन ग्रुप की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी तीन नई कारों को उतारा है। इनमें Skoda Karoq (स्कोडा कैरोक) SUV, 2020 Skoda Superb (स्कोडा सुपर्ब) फेसलिफ्ट और Skoda Rapid 1.0 TSI (स्कोडा रैपिड 1.0 टीएसआई) शामिल हैं। वहीं अब खबर है कि कंपनी Skoda Rapid 1.0 TSI के ऑटोमैटिक वर्जन पर काम कर रही है। जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में यह कार सिर्फ मैनुअल विकल्प के साथ ही आती है। 

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Skoda Rapid 1.0 TSI का ऑटोमैटिक वेरिएंट सितंबर 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, Skoda Auto इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, Zac Hollis ने फेसबुक यूजर्स के सवाल का जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि कंपनी अपनी Rapid 1.0 TSI का ऑटोमैटिक वेरिएंट सितंबर महीने में लॉन्च करेगी।

2020 Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

फेसबुक यूजर्स के प्रश्न का जवाब देते हुए Hollis ने कमेंट किया कि 2020 Skoda Rapid 1.0 TSI को सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा और यह एक कन्वर्टर बॉक्स के साथ आएगी। ज्यादा जानकारी समय के पास आते ही मिलेगी।

2020 Skoda Rapid 
Rapid 1.0 TSI में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। ऑटोमैटिक विकल्प के साथ भी यही समान इंजन ही दिया जाएगा।  

इस कार में नई ग्रिल के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), ब्लैक ORVMs और एक ब्लैक रूफ (मोंटे कार्लो वेरिएंट), ट्रंक स्पॉयलर और LED टेललैंपस मिलते हैं। वहीं इसके टॉप एंड ट्रिम वेरिएंट में 16 इंच डुअल टोन एलॉय व्हील्स दिए हैं। 

Honda City 5th जेनरेशन की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू

इंटीरियर में ऑटो-डिमिंग इनसाइड मिरर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील (मोंटे कार्लो वेरिएंट), लेदर अपहोलस्ट्री, जैसे फीचर उपलब्ध हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग्स, ABS, क्रूज कंट्रोल, एक रियरव्यू कैमरा और आदि फीचर्स दिए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Skoda Rapid 1.0 TSI automatic variant to be launch in India in September
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2NRTkmP

No comments:

Post a Comment