Wednesday, July 1, 2020

एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई मामूली वृद्धि

https://ift.tt/2Bu2Rhk

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) की कीमतों में बुधवार को मामूली वृद्धि की गई, जो एक जुलाई से लागू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर एक रुपए महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं।

इन चारों नगरों में इससे पहले एक जून से लागू 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 593 रुपये, 616 रुपये, 590.50 रुपये और 606.50 रुपये थीं।

हालांकि, 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में चार रुपये घटकर 1135.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाले व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि की गई हैं।

व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम एक जुलाई से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 1135.50 रुपये, 1197.50 रुपये, 1090.50 रुपये और 1255 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है, जो कि इससे पहले एक जून से 1139.50 रुपये, 1193.50 रुपये, 1087.50 रुपये और 1254 रुपये प्रति सिलेंडर था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
LPG cylinder price increased marginally
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31vFQVU

No comments:

Post a Comment