Wednesday, July 1, 2020

कनाडा में मारिजुआना की तस्करी करते हुए एक महीने में तीसरा भारतीय पकड़ाया

https://ift.tt/3ikoIbG

न्यूयॉर्क, 1 जुलाई (आईएएनएस)। कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में कथित तौर पर लाखों डॉलर की मारिजुआना की तस्करी करते हुए एक भारतीय व्यक्ति को पकड़ा गया है। पिछले एक महीने में तस्करी करने के आरोप में यह तीसरा भारतीय गिरफ्तार हुआ है।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि 26 वर्षीय प्रबजोत नागरा को नियाग्रा फॉल्स के पास दोनों देशों को जोड़ने वाले पीस ब्रिज के पार एक कमर्शियल ट्रक में 20 मिलियन डॉलर की 4,294 किलोग्राम मारिजुआना लाते हुए पकड़ा था।

पश्चिमी न्यूयॉर्क के फेडरल प्रोसीक्यूटर जेम्स कैनेडी ने कहा, सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने पिछले हफ्तों में तीसरी बार कई टन अवैध पदार्थों को जब्त किया है।

अभियुक्तों के अनुसार इससे पहले 21 वर्षीय अर्शदीप सिंह को 5 जून को 2.5 मिलियन डॉलर की 816 किलोग्राम मारिजुआना और 30 वर्षीय गुरप्रीत सिंह को 13 जून को 5 मिलियन डॉलर की 1,517 किलोग्राम मारिजुआना की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि नागरा की तरह वे भी भारतीय नागरिक हैं और उन्हें भी नियाग्रा फॉल्स के पास से ही पकड़ा गया था।

नागरा और गुरप्रीत सिंह को कथित तौर पर ज्यादा मात्रा में तस्करी करने के कारण 10 साल की और अर्शदीप सिंह को 5 साल की सजा हो सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Third Indian caught in a month while smuggling marijuana in Canada
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZqWXWd

No comments:

Post a Comment